Top WOMEN CENTRIC films to release THIS YEAR
समय के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काफी बदलाव देखने मिले हैं. एक वक्त था जब किसी भी फिल्म की कहानी पूरी करने के लिए हीरो जरूरी माने जाते थे. वहीं हीरोइनों को केवल ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए…
समय के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काफी बदलाव देखने मिले हैं. एक वक्त था जब किसी भी फिल्म की कहानी पूरी करने के लिए हीरो जरूरी माने जाते थे. वहीं हीरोइनों को केवल ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए रखा जाता था. मगर वक्त के साथ यह सोच बदलती गई. आज आलम यह है कि एक्ट्रेसेस अपने कंधों पर न सिर्फ फिल्में हिट करवाने की जिम्मेदारी उठाती हैं बल्कि उसे पूरा भी करती हैं. ऐसे में आज उन्हीं वूमेन सेंट्रिक फिल्मों से आपको रूबरू करवाएंगे जिसे 2022 में देखने का दर्शकों को भी इंतजार है.
धाकड़ – कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की केंद्रीय भूमिका वाली एक और फिल्म रिलीज हो रही है, नाम है धाकड़. वैसे तो यह फिल्म पिछले साल ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन महामारी के चलते ऐसा हो नहीं सका. इसलिए अब यह फिल्म 8 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी.
गहराईयां- यह दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के उलझते रिश्तों की कहानी है. यह फिल्म 11 फरवरी को रिलीज होगी.
गंगूबाई काठियावाड़ी- ये फिल्म मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा की एक माफिया गंगूबाई की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में गंगूबाई की केंद्रीय भूमिका निभाई है आलिया भट्ट ने.
चकदा एक्सप्रेस- इस फिल्म के जरिए अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी लंबे समय बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं.
शाबाश मिट्ठू- इस साल मिताली राज की इस बायोपिक फिल्म में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) भी सिल्वर स्क्रीन पर उनके किरदार को दर्शाएंगी.
तेजस – कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की एक और फिल्म इस लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म में एक्ट्रेस महिला एयरफोर्स पायलट तेजस गिल की भूमिका को निभाएंगी.
जलसा – विद्या बालन (Vidya Balan) और शेफाली शाह (Shefali Shah) की क्राइम थ्रिलर यह फिल्म भी इसी साल रिलीज होने वाली है.